Sunday, November 3, 2024
HomeReportsयोगी राज में लगातार गिरा अपराध का ग्राफ, अखिलेश सरकार में हुईं सबसे ज्यादा...

योगी राज में लगातार गिरा अपराध का ग्राफ, अखिलेश सरकार में हुईं सबसे ज्यादा हत्याएं

Also Read

अखिलेश यादव सत्ता में आये काम बोलता है नारे के साथ, लेकिन उनके शासन काल में अपराध बोलता है। देश में जब भी अपराध के राज्य भी बात होती थी तो उत्तर प्रदेश में उसमें सबसे आगे खड़ा नजर आता था, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमेशा से ही सवाल उठता आया है। यूपी में खासकर जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो अपराध के आंकड़े बढ़ जाते हैं जिसके चलते लोग भाजपा की सरकार को याद करते हैं। लोग दोनों सरकार की तुलना करते हैं और भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था को बेहतर मानते हैं।

कटघरे में सपा सरकार
सपा सरकार में अपराध की घटनाओं के बढ़ने की तस्दीक आंकड़े भी करते हैं। लिहाजा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से अलग हटकर अगर प्रदेश की कानून व्यवस्था का आंकलन करे तो समाजवादी पार्टी की सरकार कटघरे में खड़ी नजर आती है।

आंकड़े बयान करते हैं हकीकत
अगर अखिलेश यादव के शासनकाल पर नजर डालें तो हर रोज 4695 हत्या की घटनाएं होती थी तो भाजपा के के कार्यकाल में यह आंकड़ा घट कर 2987 तक पहुंच गया।

2013 में हुए अपराध
हत्या – 5047
अपहरण – 11183
बलात्कार – 3050
दंगा-फसाद – 6089
लूट – 3591
डकैती – 596
गंभीर वारदातें – 38779

2014 में हुए अपराध
हत्या – 5150
अपहरण- 12361
बलात्कार- 3467
दंगा-फसाद- 6438
लूट – 3920
डकैती-294
गंभीर वारदातें- 41889

2015 में हुए अपराध
हत्या – 4732
अपहरण-11999
बलात्कार- 3025
बलात्कार का प्रयास- 422
दंगा-फसाद- 6813
लूट- 3637
डकैती- 277
गंभीर वारदातें- 40,613

2016 में हुए अपराध
हत्या-4889
अपहरण-15898
बलात्कार-4816
बलात्कार का प्रयास-1958
दंगा-फसाद- 8018
लूट-4502
डकैती-284
गंभीर वारदातें-65090

2017 में हुए अपराध
हत्या-4324
अपहरण-19921
बलात्कार-4246
बलात्कार का प्रयास-601
दंगा-फसाद- 8990
लूट- 4089
डकैती-263
गंभीर वारदातें-64450

2018 में हुए अपराध
हत्या-4018
अपहरण-21711
बलात्कार-3946
बलात्कार का प्रयास-661
दंगा-फसाद-8908
लूट-3218
डकैती-144
गंभीर वारदातें-65155

2019 में हुए अपराध
हत्या-3806
अपहरण-16590
बलात्कार-3065
बलात्कार का प्रयास-358
दंगा-फसाद-5714
लूट-2241
डकैती-124
गंभीर वारदातें-55519

2020 में हुए अपराध
हत्या-3468
बलात्कार-2317
दंगा-फसाद-5376
लूट-1384
डकैती-85
कुल दर्ज एफआईआर – 3,52,651
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन में नजर आ रही है।

(Statistics source: https://www.aajtak.in/crime/news/story/up-yogi-sarkar-4-years-vs-akhilesh-yadav-government-tenure-crime-graph-statistics-crime-1224053-2021-03-17)

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

- Advertisement -

Latest News

Recently Popular