Tuesday, October 15, 2024
HomeHindiनववर्ष में अपेक्षायें व हमारा उत्तरदायित्व

नववर्ष में अपेक्षायें व हमारा उत्तरदायित्व

Also Read

जैसा आप सभी जानते हैं पूरे विश्व में धर्मानुसार अलग-अलग दिन नव वर्ष मनाते हैं। अब यदि हम भारत की बात करें तो यहाँ भी अलग अलग राज्यों में नव वर्ष चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा, गुड़ी पड़वा, उगादी, पोइला वैसाख आदि नामों से आरंभ होता है। इसी तरह ईसाई धर्म के लोग 1 जनवरी को नव वर्ष का प्रारम्भ मानते हैं और आज यह दिन लगभग सारी दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्रचलित नव वर्ष का प्रथम दिन बन चुका है। अब यह दिन विभिन्न त्यौहारों की तरह बड़ी धूमधाम, उत्साह और हर्षोल्लास के साथ पूरे विश्व में मनाया जाने लगा है।

जैसे विभिन्न त्यौहारों के बाद हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिन खुशहाली में बीतेंगें उसी तरह 1 जनवरी को आरम्भ होने वाले नये साल में भी इसी तरह की कुछ उम्मीदें भी हैं और उसे पाने के लिये हमारे उत्तरदायित्व भी। अब हम संक्षेप में इन दोनों मुद्दों पर ध्यान दे लें।
वैसे तो नये साल से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन कुछ प्रमुख उम्मीदें निम्न हैं-
1) सबसे पहले कोरोना महामारी से मुक्ति।
2) हम सभी को वैक्सीन सहजता से उपलब्ध हो जाए।
3) देश में वे सब सामान बनें जिसकी खपत ज्यादा है ताकि आयात को कम किया जा सके।
4) ग्रामीण इलाकों में उद्योगों की स्थापना द्रुतगति से हो।
5) ग्रामीण स्तर पर ही रोज़गार के अत्यधिक अवसर उत्पन्न होंं।
6) उत्पादों की गुणवत्ता में सुधारात्मक कदम में सरकार पूरा पूरा सहयोग करे।
7) उत्पादकता में वृद्धि का प्रयास में भी सरकार पूरा पूरा सहयोग करे।
8) देश में उत्पादित वस्तुओं के उपयोग करने के लिये सरकार प्रेरित करे।
9) अच्छे गुणवत्ता वाले सामान ही देश में उत्पादित हो।
१०) सरकार द्रुतगति से हर क्षेत्र में आवश्यक सुधारात्मक कदम पर पहल कर लागू करे।
11) सरकार समाज  के हर तबके के लोगों को इस विशेष प्रयास में शामिल करने की ब्यवस्था करे।
12) चीन के साथ शांतिपूर्वक सीमा समस्या का समाधान हो जाय।
13) कश्मीर में अमन व शांति कायम हो जाय।
14) विश्व में भारत का दबदबा और बढे।

अब संक्षेप में कुछ मह्त्वपूर्ण उत्तरदायित्व पर भी ध्यान दे लें –
1]  जब तक कोरोना का प्रकोप है तब तक सावधानियों में ढिलाई नहीं करनी है यानि दो गज की दूरी, मास्क पहनना  व साबुन से हाथ धोते रहना है।
2] कोरोना ने हम सभी को अनुशासित के साथ साथ स्वावलम्बी बना दिया जिसे बरकरार रखना है।
3] हमें आयातित वस्तुओं का उपयोग कम करना है  
4] हमें देश में निर्मित अच्छे गुणवत्ता वाले सामान ही उपयोग में लेना है।
5] हम सभी नागरिकों को  मिलकर आपस में एक दूसरे के भले के लिए काम करते हुए आगे बढ़ते रहना है।
6] इस बार कोरोना के चलते हमने निमंत्रण पत्र के बदले ई-निमंत्रण को अपनाया जिसे ही चालू रखना है ताकि अप्रत्यक्ष रूप से  पर्यावरण सरंक्षण में सहभागिता हो जाय।
7] सामाजिक सुधार की दृष्टि से जिस तरह कोरोना काल में  हम सभी ने, सभी तरह के पारिवारिक आयोजनों में सीमित लोगों की उपस्थिति से सारे रीति रिवाज सम्पन्न किये उसे भी छोड़ना नहीं है बल्कि प्रोत्साहित कर बढ़ावा देना है।
8] इसी तरह सारे सामाजिक आयोजन भी वर्चुअल तरीके से संपन्न हुए उसे भी चालू रखना है ताकि समय, श्रम व पैसे की बचत हो और सहभागिता भी बढ़े।
9] कोरोना काल में हमने जो मितव्ययिता अपनायी उसे छोड़ना नहीं है।
10] कोरोना काल में इम्यूनिटी का जो महत्व देखने आया उसे अपना लेना है यानि हमेशा इम्यूनिटी मजबूत रखने का प्रयास रखना है।
11) इस बार हमने कैशलेस ट्रान्जेक्शन खूब किये हैं और इसका महत्व भी समझ मेंं आया है। इसलिये इस भुगतान पद्धति को बढ़ाते रहना है।
12) इस कोरोना काल में प्रदुषण न हो इस ओर भी हम सभी का प्रयास रहा। इस प्रयास को कायम रखने की पूरी पूरी चेष्टा रखनी है।
उपरोक्त सभी की सफलता के लिए हम देशवासियों को सभी के साथ यानि केवल सरकार से ही नहीं बल्कि आपस में भी भरपूर सहयोग करना अत्यंत आवश्यक है जैसे जापान के नागरिकों ने 1945 के न्यूक्लियर बम काण्ड के बाद किया।

अन्त में आप सभी पाठकों से यही निवेदन रहेगा कि मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मबल से हम स्वयं में बदलाव लाकर “परिवार, समाज, देश” को दीर्घकालीन लाभप्रद स्थिति प्रदान कर सकते हैं तो उस पर दृढ़ निश्चय से हम सभी को प्रयत्न अवश्य करना चाहिए।

गोवर्धन दास बिन्नाणी “राजा बाबू”

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

- Advertisement -

Latest News

Recently Popular