Thursday, October 3, 2024
HomeHindiप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) ऑनलाइन आवेदन, स्थिति व...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) ऑनलाइन आवेदन, स्थिति व किसान फ्री नम्बर

Also Read

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Yojana)- यह भारत सरकार की एक पहल है छोटे एवं सीमांत किसानो के लिए जिनका कृषि से मुश्किल से पेट भर पाता है। उन लोगो को हर वर्ष 6000 रूपये उनके खातो में देने का काम केंद्र की सरकार कर रही है यह योजना छोटे किसानो के लिए बहुत अच्छी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के महत्वपूर्ण बिंदु 
  • इस योजना का जिक्र सर्वप्रथम 1 दिसम्बर 2018 को किया गया था जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से इस महत्वकांक्षी योजना को शुरू किया गया।
  • शुरुआत में केवल 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान ही पात्र थे लेकिन बाद में सभी किसानों के लिए इस योजना को प्रभावी कर दिया गया।
  • जो भी किसान है जिनके पास कृषि योग्य जमीन है हर वर्ष उनके  खातो में 6000 रूपये ट्रान्सफर किये जायेंगे जो की इनको तीन किश्तों में हर वर्ष मिलेंगे अर्थात हर 4 महीने में 2000 रूपये उनके खाते में आएंगे।
  • जिस भी किसान को इस योजना का लाभ लेना है उनको अपने क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारी जेसे पटवारी/ राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी के पास जाके इस योजना में अपना पंजीकरण करवाना है। नोडल अधिकारी की नियुक्ति उस राज्य की सरकार करती है। जो किसानो को इस योजना से अवगत करता है तथा उनका पंजीकरण उस योजना में करता है।
  • इस योजना के पंजीकरण के लिए हर जगह सरकार द्वारा common service center खोला गया है। जहाँ पर किसान जाके अपना नाम योजना में लिखवा सकते है उसके लिए उन्हें थोड़ी फीस देनी पड़ेगी। अब इस प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है और अपना आवेदन अब घर बैठे किया जा सकता है
  • सरकार द्वारा इस योजना का पोर्टल चलाया जा रहा है वहां किसान जाके अपना पंजीकरण खुद कर सकता है।अगर वह थोडा बहुत कंप्यूटर या फिर मोबाइल चलाने का ज्ञान रखता है तो वह यह काम खुद बिना किसी की सहायता से कर सकता है।
  • अगर पंजीकरण करते समय कोई गलती हो जाये तो किसान पोर्टल पर जाके हम उसको बदल सकते है।
  • जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उनके पास उनका खुद का आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • किसानो की किश्त उनके बैंक के खातो में directly ट्रान्सफर हो जाएगी। जो खाते जन धन योजना के तहत खोले गये थे उनमे इस योजना के पेसे अपने आप ट्रान्सफर हो जायेंगे। इस तरह सरकार की हर एक योजना एक दूसरे से कनेक्टेड है।

कौन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही उठा सकते? कौन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही उठा सकते?

  • संविधानिक पदों पर आसीन लोग
  • लोकसभा राज्यसभा के सदस्य, मंत्रीगण, विधान सभा विधान परिषद के सदस्य, महापौर नगर निगम, जिला पंचायत के अध्यक्ष।
  • ऐसे लोग जो केंद्र या फिर राज्य के किसी लाभ के पद पर हों वो भी इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे।
  • जिन लोगों ने पिछले वित् वर्ष में अपना आयकर भरा हो वो भी इस योजना के लिए योग्य नही हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Form Apply Online Registration – प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि फॉर्म आवेदन 2023

अगर आप ऐसे किसान हैं जिन्होंने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो देर किस बात की आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन कैसे करना इसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे समझाया गया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं-

  • सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में जाकर आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करें।
  • मुख्य पृष्ठ पर “नया किसान पंजीकरण” लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा अपना राज्य चुनें। अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करें और आगे बढ़ें।
  • निवास प्रमाण पत्र, कृषक होने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता खतौनी की नकल, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट का विवरण, आय प्रमाण पत्र की जानकारी भरें और आगे बढ़ें।
  • अब अपने दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
  • दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपको प्राप्त हो जाएगा। फॉर्म का स्टेटस देखने के लिए आधार नंबर का यूज किया जा सकता है।

पीएम किसान आवेदन फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें

अब आप घर बैठे अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति को भी देख सकते हैं या यूं कहें कि अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं पीएम किसान लाभार्थी स्थिति देखने की प्रक्रिया को नीचे समझाया गया है-

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको status of self registered ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
    अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।

सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा जिसमें आप चेक कर सकते हैं कि आवेदन कहां पर लंबित है यदि आपका आवेदन अस्वीकार होता है तो आवेदन अस्वीकार होने का कारण भी दर्ज रहेगा।

नोट- जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी कंप्लीट नहीं की है वह जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें। पहले किसान भाइयों को बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करानी पड़ती थी लेकिन इस प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है और अब घर बैठे ओटीपी के माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है इसीलिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करा लें।

किसान सम्मान निधि योजना शिकायत: खाते में राशि न आने पर क्या करें?

अगर आप पीएम किसान निधि योजना के पुराने लाभार्थी है और आपके अकाउंट में अभी तक किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। आप विभाग को इसके बारे में अवगत करा सकते हैं कि हमारा पैसा क्यों नहीं आ रहा है इसके लिए आप ऑफिशियल मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। विभाग की ऑफिशियल ईमेल आईडी है [email protected] इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800115526 या हेल्पलाइन नंबर 155261 अथवा 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं। आप एक बार अपनी शिकायत दर्ज करा देते हैं तो आपकी समस्या का निराकरण जल्दी से जल्दी किया जा सकेगा।

किन गलतियों से आपका फॉर्म रिजेक्ट होता है

फॉर्म भरते वक्त कुछ मानवीय त्रुटियां हो जाती है जिसके कारण आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है आपके फॉर्म रिजेक्ट होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

  • बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड गलत हो जाना
  • खसरा खतौनी से संबंधित जानकारी का गलत होना
  • किसान का बैंक खाता बंद होना
  • बैंक का नाम और आईएफएससी कोड अलग-अलग होना
  • ई केवाईसी को पूरा ना किया जाना
  • किसान की आयु 18 वर्ष से कम होना

यही कुछ कारण है जिनसे आपका फॉर्म निरस्त हो सकता है कृपया फॉर्म भरते वक्त अपनी जानकारी को सही-सही भरें ताकि भविष्य में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

उम्मीद है आप इस लेख के माध्यम से किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन आवेदन व फॉर्म की स्थिति चेक करने से संबंधित प्रक्रिया को समझ गए होंगे। धन्यवाद।।

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

- Advertisement -

Latest News

Recently Popular