मई -जून के महीने में गेहूं की फसल कट जाती थी। धान की रोपाई जुलाई से शुरू होती थी, तो बीच का दो- ढाई महीने का समय खाली रहता था। इसलिए शादी करने का यह उपयुक्त समय होता था।
उत्तर प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों पर योगी आदित्यनाथ कहर बन कर बरस रही है ,2017 से पहले जो माफिया सरकार की ही संरक्षण में रहते थे तो वही माफिया अब योगी राज में खुद जेल की ओर जाते नजर आ रहे है। 2017 के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही माफियाओं और अपराधियों में डर का माहौल है।
यूपी में खासकर जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो अपराध के आंकड़े बढ़ जाते हैं जिसके चलते लोग भाजपा की सरकार को याद करते हैं। लोग दोनों सरकार की तुलना करते हैं और भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था को बेहतर मानते हैं।
अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो विपक्ष प्रधानमंत्री को अंधाधुंध गलियों की बौछार करता है वही उस विपक्ष में किसी की औकात नहीं की वो योगी जी को एक गाली दे दे, वो नहीं देंगे, क्योंकि वो जानते है 24 घण्टे के अंदर उन पर मुकदमा होगा औऱ अगले ही कुछ दिनों में वे जेल में होंगे।
योद्धा संन्यासी योगी आदित्यनाथ जी ने भी कोविड और उसकी चुनौतियों को अवसर में परिणत कर दिया और ऐसे आशातीत-आश्वस्तकारी परिणाम दिए कि पूरी दुनिया दाँतों तले ऊँगली दबाकर बस देखती रह गई!
अवैध निर्माणों के मामले पर शिकंजा तेज़ करते हुए अब सरकार ने वाराणसी में अंसारी गैंग के मेराज़ तथा मऊ में ईशा खान के गैर कानूनी इमारतों पर बुलडोज़र चलवा दिए हैं।