देहरादून: उत्तराखंड हमेशा से ही पर्यटन का विशेष स्थान रहा है इस राज्य में सिनेमा वाले भी शूटिंग के लिए काफी उत्साहित रहते हैं हर दिन कोई न कोई फिल्म निर्माता उत्तराखंड की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करता रहता है और दुनिया के सामने रखता है यहाँ के बेमिसाल पर्यटन स्थल को।
बताते चाहे कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक फिल्म की शूटिंग के चलते अभिनेता नाना पाटेकर आए हुए हैं कल शनिवार को नाना पाटेकर ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में मंत्री जी ने अभिनेता का पहाड़ी टोपी पहनकर स्वागत किया।

अभिनेता ने मुख्यमंत्री से यहाँ के वातावरण की जमकर तारीफ की और यहाँ घर बनाने की इच्छा भी ज़ाहिर की। मुख्यमंत्री धामी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये उन्होंने कहाँ कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने का कार्य प्रगति पर है हम फिल्म निति को और अधिक आकर्षक बनाना चाहते हैं। आप सभी निर्माताओं का हम स्वागत करते हैं। पाटेकर ने यहाँ यहां के लोगों के व्यवहार का भी जायजा लिया और उसको काफी अच्छा बताया। फिर उन्होंने कहाँ कि देवभूमि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य हम सब को बहुत भाया है देवभूमि फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे उचित स्थान है।
