Wednesday, October 9, 2024
HomeHindi"वोटो की चोरी बंद करो" के नारों के साथ ट्रम्प समर्थकों ने किया मार्च

“वोटो की चोरी बंद करो” के नारों के साथ ट्रम्प समर्थकों ने किया मार्च

Also Read

Utkarsh Mishra
Utkarsh Mishrahttps://wrestling-hub.com
उत्कर्ष मिश्र बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। खेल व राजनीतिक विषयों पर इनकी समीक्षा कई पोर्टल पर पब्लिश हुई है। इन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ क्रिकेट और रेसलिंग के लेखन और समीक्षा पर 2 वर्ष तक काम किया है। वह sportsjagran.com पर भी लिखते रहते हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने शनिवार को वाशिंगटन शहर में राष्ट्रपति चुनाव में कथित धोखाधड़ी के दावों के समर्थन में मार्च किया। ट्रम्प ने हाल ही में आयोजित अमेरिकी चुनाव के परिणाम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने परिणामों को पलटने के लिए एक के बाद एक कानूनी चुनौतियों की झड़ी लगा दी। हालांकि, अमेरिका के चुनाव अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने बड़ी हेरफेर के कोई सबूत नहीं देखे हैं।

शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने झंडे उठाकर, “Stop the Steal” के नारे लगाए, जो “Million MAGA March” का हिस्सा है। आपको बता दें कि “MAGA” ट्रम्प का “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन” चुनावी अभियान है। समर्थकों ने व्हाइट हाउस के पास फ्रीडम प्लाजा से लेकर कैपिटल हिल पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की इमारत तक का मार्च किया।

राष्ट्रपति ट्रम्प लाल बेसबॉल कैप लगाए हुए वर्जिनिया में स्थित अपने गोल्फ कोर्स की तरफ जाते हुए रास्ते में समर्थकों की भीड़ के बीच से गुजरे। उन्होंने अपनी कार के अंदर से समर्थकों का अभिवादन भी किया।ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच से वाशिंगटन तक की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने एक बड़े अमेरिकी झंडे को साथ लिया हुआ था जिसमे राष्ट्रपति ट्रम्प की तस्वीर बनी हुई थी।

इस दौरान कुछ वामपंथी समूहों ने भी विरोध में छोटे-छोटे प्रदर्शन किए, जिसमें एन्टीफ़ा के सदस्य भी शामिल थे।सुप्रीम कोर्ट के पास, कुछ वामपंथी प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प समर्थक प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए साइकिलों की एक पंक्ति बनाई। कई वामपंथियों ने काली छतरियां लेकर मार्च किया। कम से कम आधा दर्जन झड़प की घटनाएं सामने आईं। वामपंथी समूह ने ट्रम्प के एक समर्थक का सिर फोड़ दिया, जिसे बाद में चिकित्सक के पास ले जाया गया। रायटर के हवाले खबर की माने तो शहर के पुलिस विभाग ने दोपहर तक 10 गिरफ्तारियां कीं।

गौरतलब है कि लगातर बढ़त बनाये रखने के बाद ट्रम्प अचानक से चुनाव हार गए। ट्रम्प के विरोधी जो बिडेन ने 306 सीटे हासिल की जबकि राष्ट्रपति ट्रम्प 232 पर सिमट गए। ट्रम्प ने चुनाव नतीजों में हेरफेर को लेकर कई मुकदमे किये हैं लेकिन कानूनी विशेषज्ञों ने कहा है कि इससे चुनाव परिणाम में बदलाव की सम्भावना बेहद कम है।

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

Utkarsh Mishra
Utkarsh Mishrahttps://wrestling-hub.com
उत्कर्ष मिश्र बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं। खेल व राजनीतिक विषयों पर इनकी समीक्षा कई पोर्टल पर पब्लिश हुई है। इन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ क्रिकेट और रेसलिंग के लेखन और समीक्षा पर 2 वर्ष तक काम किया है। वह sportsjagran.com पर भी लिखते रहते हैं।
- Advertisement -

Latest News

Recently Popular