Wednesday, November 13, 2024
HomeHindiबसदेई चौकी पुलिस की कार्यवाही, 2 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बसदेई चौकी पुलिस की कार्यवाही, 2 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Also Read

Narendra Jagte
Narendra Jagtehttps://myvoice.opindia.com
Narendra Jagte is an Indian journalist, author and media personality. He is the Senior Executive Editor of NaariDunia.

सुरजपुर– सुरजपुर पुलिस ने 2 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् शनिवार को चौकी बसदेई प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल कलर के हीरो होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 जेडई 3508 में गांजा बिक्री करने हेतु टेंगनी से शिवप्रसादनगर की ओर आ रहा है।

मुखबीर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मुखबीर के बताये अनुसार मेन रोड़ सोनपुर बगीचा के पास जाकर घेराबंदी कर टेंगनी की ओर से आने लाल कलर के मोटर सायकल चालक को घेराबंदी कर पकड़ा, मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम देवीदयाल साहू पिता रामचरण साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ऊरगदुगा, थाना पटना जिला कोरिया का होना बताया।

मोटर सायकल सीजी 12 जेडई 3508 की तलाशी में वाहन की डिक्की में एक सफेद रंग के झोला में पारदर्शी प्लास्टिक में 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 15 हजार रूपये का पाया गया जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी देवीदयाल साहू के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक राकेश बंजारे, प्रदीप साहू, देवदत्त दुबे एवं प्रदीप जायसवाल सक्रिय रहे।

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

Narendra Jagte
Narendra Jagtehttps://myvoice.opindia.com
Narendra Jagte is an Indian journalist, author and media personality. He is the Senior Executive Editor of NaariDunia.
- Advertisement -

Latest News

Recently Popular