एक लंबे अरसे के बाद जब 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी (BJP) की सरकार आई देश में खुशी की लहर सी फैल गई| लेकिन यह लहर कुछ लोगों को काफी भ्रष्ट नेताओं को नागवार गुजरी|
नरेंद्र मोदी की सरकार आने का असर कुछ यूं था
एक और जहां सभ्य समाज और ईमानदार व्यक्ति खुशी मना रहा था वहीं दूसरी ओर घोटालेबाज और भ्रष्ट नेताओं की खाट खड़ी होने लगी| हर एक भ्रष्ट नेता की जान के लाले पड़े हुए हैं और इसका अच्छे परिणाम जनता को मिल रहे हैं|
जनता क्यों है खुश
जो व्यक्ति धन से संपन्न होता है उसे सरकार कैसी है यानी कि ईमानदार है भी या नहीं पद से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सरकार से काफी उम्मीदें रहती है इन्हीं उम्मीदों पर खरी उतर रही मोदी सरकार के आने के बाद कुछ ऐसे परिवर्तन हुए जो सबके दिलो दिमाग पर छाए हुए हैं|
आज से कुछ पांच साल पहले जब किसी साधारण व्यक्ति को सरकारी दफ्तर से किसी काम को कराना होता था तो उसके लिए यह एक सबसे बड़ी चुनौती होती थी सबसे पहले तो उसे सरकारी दफ्तर के प्रमुख अफसर या कर्मचारी से संपर्क रखने वाले किसी दलाल से संपर्क बनाना होता था और तब शायद कहीं महीने 2 महीने के चक्कर के बाद उसका काम हो पाता था| इसी बीच वह दलाल कार्य कराने की एवज में उसे साधारण और एक रुप से कमजोर व्यक्ति से अच्छी खासी कीमत वसूल कर लेता था|
दलालों और बिचौलियों का काम खत्म
नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़ा काम किया, उन्होंने सरकारी दफ्तरों से दलालों का काम खत्म कर दिया ताकि आम, गरीब और साधारण से साधारण व्यक्ति को भी किसी दलाल की जेब में पैसे ना भरने पड़े| इसके लिए नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया| इस मुहिम का प्रत्यक्ष फल आज आप देख सकते हैं| अब किसी कार्य को कराने के लिए आपको केवल किसी जनसेवा केंद्र तक जाने की आवश्यकता है किसी बिचौलिए या दलाल के पास जाने कि नहीं, अब किसी सरकारी दफ्तर से जुड़े कार्य को कराने के लिए आपका अतिरिक्त समय ना बर्बाद होता है और ना पैसा बर्बाद होता है|
ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाएं
सबसे ज्यादा ध्यान गरीबों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त कराने के लिए दिया गया| मोदी सरकार के आने के पहले ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था कुछ ऐसी थी कि सरकार द्वारा निकाली गई किसी भी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए गांव के साधारण मजदूर और किसान वर्ग के लोगों को ग्राम प्रधान की चाकरी करनी पड़ती थी अन्यथा ग्राम प्रधान क्योंकि आर्थिक रूप से शिथिल लोगों को कोई भी सुविधा नहीं देते थे, सरकारी पैसे का उपयोग अपनी भलाई के लिए करते थे और गांव के मजदूर वर्ग के लोगों को उनकी सुविधाओं से वंचित रखते थे|
लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद यह सब कुछ बदल गया अब हर व्यक्ति को उसका हक मिल पा रहा|
नरेंद्र मोदी ने शौचालय बनाने की योजना चलाई हर एक व्यक्ति के अकाउंट में ₹12000 भेजे गए ताकि हर एक घर में इज्जत घर बन सके| महिलाएं खुले में शौच जाने से बचें और नरेंद्र मोदी की कोशिश कामयाब हुई| नरेंद्र मोदी ने इसमें बीच के दलाल का सिस्टम नहीं रहने दिया सरकार की तरफ से पैसे सीधे लाभार्थी के अकाउंट में भेजे गए|
गरीबों को आवास
गरीबों को आवास देने के लिए नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई| नरेंद्र मोदी की इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को 112000 रुपए का अनुदान दिया गया उन्हें अच्छा आवास प्रदान कराया गया| सबसे अच्छी बात यह थी कि नरेंद्र मोदी की कोई भी योजना ना तो जाति पर आधारित थी किसी विशेष समुदाय पर आधारित नरेंद्र मोदी की सारी योजनाओं का लाभ हर एक जाति हर एक वर्ग और हर एक धर्म से जुड़े परिवार के लिए था|
चूल्हे की कैद से महिला आजाद
मोदी की सरकार की सबसे अच्छी और बड़ी योजना उज्ज्वला योजना थी इसके अंतर्गत नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर की हर महिला को चूल्हे से मुक्त कराया आप समझ सकते हैं चूल्हे के आगे रोजाना सुबह शाम बैठकर काम करने वाली महिला को कितनी तकलीफ होती होगी| नरेंद्र मोदी ने देश की हर महिला को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सिलेंडर दिलाने का कार्य किया|
पिछली सरकार में हम लोगों ने देखा था और काफी अच्छे से महसूस भी किया कि कांग्रेस सरकार किस प्रकार उद्योगपतियों की मदद कर रही थी और गरीबों के पास से गैस सिलेंडर छीन रही थी| आप को शायद पता होगा सरकार ने सिलेंडर 12 से घटाकर 8 कर दिए थे| जबकि हम सब जानते हैं रसोई में सिलेंडर कितना जरूरी होता है जिन घरों में अन्य किसी धन की व्यवस्था नहीं होती थी या फिर जो परिवार किसी दिक्कत की वजह से चूल्हे में भोजन नहीं बना सकते थे उन लोगों के बुरे दिन आ चुके थे| साथ ही आप यह तो जानते ही हैं कि चूल्हे के आगे बैठकर भोजन बनाने से महिलाओं की आंखों को काफी नुकसान पहुंचता है| नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की तकलीफ दूर करने के लिए, महिलाओं को सशक्त बनाया और उन्हें गैस सिलेंडर दिलाएं|
शिक्षा में सुधार
इसके साथ-साथ नरेंद्र मोदी ने शिक्षा जगत में काफी बदलाव किए, छात्र-छात्राओं को सही भविष्य प्रदान करने के लिए नरेंद्र मोदी ने नकल मुक्त पद्धति विकसित की| सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने का बहुत ही कठिन प्रयास किया| जिससे कम खर्चे में गरीब से गरीब परिवार का छात्रा-छात्रा उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर सकें|
परीक्षा संस्थानों की घोटालेबाजी और छात्रों पर हो रहे अत्याचार पर नजर रखने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया|
मोदी की सरकार के आने के बाद हर एक छात्र को छात्रवृत्ति मिल रही है, ऐसा पहली बार हो रहा है कि सबको समान रूप से देखते हुए छात्रवृत्ति दी जा रही है नहीं तो हम हमेशा से यही देखते आएंगे की पुरानी जितनी भी सरकारी आई थी सब किसी न किसी जाति या समुदाय के एजेंडे पर कार्य करती थी|
देश दुनिया में भारत का नाम
नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति को बढ़ावा देकर भारत की छवि काफी अच्छी बना दी है| अब देश दुनिया में भारत का बोलबाला है अपने देश से अब कोई भी व्यक्ति अगर विदेश में कुछ करना चाहता है तो उसे काफी सपोर्ट मिलता है|
साथ ही दुनिया के शक्तिशाली देश भी अब भारत की शक्ति को सम्मान दे रहे हैं और भारत को एक बड़े शक्तिशाली देश के रूप में परिभाषित भी करते हैं|
देश को नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सुंदर और शक्तिशाली बनाए रखें और देश के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को समर्थन दें, साधारण से साधारण व्यक्ति को मजबूत बनने के लिए शक्ति प्रदान करें|