इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ़ इंडिया (ICSI) के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में, मंच से मोदी जी ने कहा की ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब GDP 5.7% से निचे गयी हो। मोदी जी का कहना है कांग्रेस की सरकार के दौरान ये कई बार इस अंक तक पहुंची है।
पिछली सरकार के 6 साल में 8 बार ऐसे मौके आए जब विकास दर 5.7 प्रतिशत या उससे नीचे गिरी : पीएम मोदी #ModiTransformsIndia pic.twitter.com/Lb0mqs9Kip
— BJP (@BJP4India) October 4, 2017
ट्विटर पर उनके पार्टी समृद्धाको ने और पार्टी के सदस्यों ने ट्वीट कर प्रगति का तीर हवा में उड़ता दिखें की कोशिश की। गुजरात इलेक्शन पास ही है तो इन बातों से उनके चुनावों में असर दिख सकता है।
सड़क निर्माण
Govt. has brought transformative change in the construction of Highways, making it the engine of growth for the economy #ModiTransformsIndia pic.twitter.com/I8S7hIfNQF
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 4, 2017
प्यूष जी के कहा की बीजेपी सरकार ने 2016-2017 में 8231 किलोमीटर सड़क (नेशनल हाईवे) का निर्माण किया जो की पिछली सरकार के मुकाबले काफी ज्यादा है। PMGSY- Avg Road Leght Per Day 130 किलोमीटर बताई गयी।
आवासीय और निर्माण कार्यों पर नज़र
Big boost to the housing sector. #ModiTransformsIndia pic.twitter.com/UPqORLUE01
— BJP (@BJP4India) October 4, 2017
इस ट्वीट में बताया गया की बीजेपी सरकार ने 1,53,494 करोड़ रु की धन राशि घर निर्माण के प्रोजेटों पर निवेश किया है। हाल ही में मोदी जी ने प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत होम लोन के ब्याज पर विशेष छूट देने की बात कही और आवास भी प्रदान कराएं जायेंगे। हाउसिंग फॉर आल 2022 के बात पर यह योजना लागू की गयी।
इस योजना के फायदे
- गृह ऋण के ब्याज पर 5.6% की छूट मिल सकती है 15 साल के लिए।
- घर की महिला सदस्य को प्राथमिकता
ब्याज में छूट की दर
रेल विकास
#TransformingRailways pic.twitter.com/OnvJoHgzt5
— BJP (@BJP4India) October 4, 2017
मोदी जी के इस भाषण में रेलवे के विस्तार की बात हुई और फिर बीजेपी ने ये आंकड़े दिए। इन आकड़ों की माने तो मोदी सरकार ने 2014-15 में 1,983 किलोमीटर, 2015-16 में 2,828 किलोमीटर और 2016-17 में 2,855 किलोमीटर पटरियों के कंस्ट्रक्शन का काम किया है। जो की अब तक के रेलवे निर्माण कार्यों में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
भारत की जनता को एक और मिल गयी जब मोदी जी ने कहा: “बदलती हुई देश की इस अर्थव्यवस्था में अब ईमानदारी को प्रीमियम मिलेगा, ईमानदारों के हितों की सुरक्षा की जाएगी : पीएम मोदी”
बदलती हुई देश की इस अर्थव्यवस्था में अब ईमानदारी को प्रीमियम मिलेगा, ईमानदारों के हितों की सुरक्षा की जाएगी : पीएम मोदी #ModiTransformsIndia
— BJP (@BJP4India) October 4, 2017
आगे क्या होगा और कितने वादे पूरे किये जाएंगे इसकी तो कोई गारंटी नहीं क्योंकि पूराने कई वादे अभी भी अधूरे हैं। फिर भी इस रपोट कार्ड को देखा जाये तो बीजेपी ने विकास की तरफ देश को ले जा रहे हैं ऐसा दिखता है।