Friday, October 11, 2024
HomeHindiकहाँ गया ५६ इंच का सिना?

कहाँ गया ५६ इंच का सिना?

Also Read

Sachin Dalvi
Sachin Dalvihttp://sachindalvi.in
SubEditor IN Daily Newspaper in Goa @TheGoanEveryday

फिर एक बार पाकिस्तानने भारतीय जवान के शव के साथ वो हरकत की जो किसी भी देश की सेना ​किसी भी देश के सेना के साथ करने से पहले सौ बार सोचेगी. पाकिस्तान की सेनाने भारतीय जवानों के शव के साथ फिर वही सुलुक किया.

लेकीन मेरा मानना है के वो ये सुलूक भारतीय जवान के शव के साथ कर सकते हैं क्यूंकी उनमे इतनी हिम्मत है. लेकीन क्या हमारे ‘५६’ इंच के सिनेवाले नरेंद्र मोदीजी में इतनी हिम्मत हैं के वो उन जवानोंका बदला ले सके? पिछली बार भारतीय सेनाने सर्जिकल स्ट्राईक की. उस दिन से आजतक बीजेपी के प्रवक्ता राष्ट्रीय चॅनेल पर सिर्फ यही पिपडी बजाते हैं के हमने सर्जिकल स्टाईक की. अरे भाई वो बात पुरानी हो चुकी है. वैसे भी अगर किसी रोग का इलाज उस दवाई से ना हो तो दवाई बदलनी पडती है. क्या मोदी अपनी दवाई बदलने वाले हैं? इसका जवाब तो अभी नही में ही है.

जो लोग पहले विपक्ष में बैठकर दस सर लाने को कह रहे थे वो आज चुपचाप हैं. और भारतीय नेताओं के कायरता के कारण आज भारतीय सेना को उसका नुकसान चुकाना पड रहा है. चाहे वो कश्मिर के पथ्थरबाज हो या पाकिस्तानी सेना. इन नेताओं के वजहसे भारतीय आर्मी आज घुटने पर आ गई है.

मोदीजी कलतक अपना ५६ इंच सिना लेकर घुम रहे थे लेकीन उनका सिना आज कहाँ है? दुनिया को पता है अगर पाकिस्तान से बात करनी है तो सिधा आर्मी से करे ना की नवाज शरीफ से. फिर क्यू मोदीजी शरीफ के साथ दोस्ती के गीत गा रहे हैं.

इस बार भी भारतीय सेना के जवानों के शव के साथ गलत व्यवहार किया हो लेकीन पिछली कुछ घटनाए देख के तो मुझे नही लगता इस घटना का कडी निंदा या फिर बैठकों के दौरसे आगे कुछ होता. हमने तो तब भी कडी निंदा की थी आज भी करेंगे. हम हर बार ट्वीटर पे ट्रेंड करेंगे ‘बदला लो’.

पाकिस्तान का एक ही ईलाज है बलुचिस्तान अलग प्रांत, सिंध अलग प्रांत. लेकीन हमारे नेताओं में इतनी हिम्मत नही के वो खुलके बोले. मेरा मानना ही नही बल्की यकीन है ऐसी घटना आगे भी होगी. क्यूंकी आज तक वहाँ से १ सर के बदले १० सर आये नही हैं. क्या मोदी इसका जवाब देंगे? सर्जिकल स्टाईक से बात नही हो रही है क्या खुल्लम खुल्ला स्टाईक मोदीजी करेंगे?

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

Sachin Dalvi
Sachin Dalvihttp://sachindalvi.in
SubEditor IN Daily Newspaper in Goa @TheGoanEveryday
- Advertisement -

Latest News

Recently Popular