आज उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर मे किसान महापंचायत की बैठक हुई जिसमे लाखों किसानों की भीड शामिल हुई। मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाये गए।
वही टाइम्स नाउ नवभारत के पत्रकार और एंकर सुशांत सिन्हा लिखते है की एक महिला पत्रकार को घेरकर अपने ‘किसान’ होने का परिचय देते गुंडे।
एक महिला पत्रकार को घेरकर अपने ‘किसान’ होने का परिचय देते गुंडे।
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) September 5, 2021
pic.twitter.com/7oA0QMxHrP
राष्ट्रवादी दीपक शर्मा लिखते है की टिकैत महापंचायत कवर करने पंहुची आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी को घेरकर गंदी गंदी गालियां दी गईं, धक्के दिए, किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलीं ? मजाल है चित्रा त्रिपाठी जी ने इसके खिलाफ चूँ भी की हो, क्योंकि उन्हें पता है ये गुंडे फिर उन्हें जीने भी नहीं देंगे!
टिकैत महापंचायत कवर करने पंहुची @aajtak की एंकर चित्रा त्रिपाठी को घेरकर गंदी गंदी गालियां दी गईं , धक्के दिए , किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलीं ?
मजाल है @chitraaum जी ने इसके खिलाफ चूँ भी की हो , क्योंकि उन्हें पता है ये गुंडे फिर उन्हें जीने भी नहीं देंगे !— Deepak Sharma (@TheDeepak2020In) September 5, 2021
किसी मीडिया कर्मी के साथ इस तरह का व्यवहार करना कहा तक उचित है? क्या किसी महिला पत्रकार को भीड के बीच मे घेरना सही है?