फ़ेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट व फोटो डालकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला सजर हुसैन गिरफ्तार।
मैनपूरी: साइबर सैल मैनपुरी को एक शिकायत प्राप्त हुई थी की सोशल मीडिया साइट फ़ेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाकर कोई अज्ञात अश्लील फोटो व कमेंट कर रहा है। इससे कस्बा भोगाँव का शान्तिप्रिय माहौल खराब हो सकता है। इस सूचना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक कुमार राय द्वारा साइबर सेल मैनपूरी को उक्त व्यक्ति का पता लगाने के लिये आदेशित किया। उक्त के संबंध मे थाना भोगाँव पर मुकदमा संख्या 0229/2021 धारा 66D 67 IT ऐक्ट किया गया था।
साइबर सेल ने फ़ेसबुक पर तकनीकी सहायता से उसकी जानकारी हासिल की और पाया की अभियुक्त सजर हुसैन पुत्र जाहिद हुसैन है जो थाना भोगाँव क्षेत्र का पाया गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पूछताछ मे आरोपी जाहिद हुसैन ने बताया था की वह एक लडकी को बदनाम करना चाहता है इसलिए उसने फ़ेसबुक पर फर्जी सिम लगाकर यह काम किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फ़ोन रियल मी का बरामद किया है जिसमे वह इस आइडी को चलाता था ।