आज राष्ट्र ग्यारहवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है, यह दिवस वर्ष १९५० में आज ही के दिन, चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में वर्ष २०११ से मनाया जा रहा है। इस वर्ष की विषयवस्तु है, ‘सशक्त, सतर्क,सुरक्षित एवम जागरुक मतदाता’।
इस अवसर पर चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र का डिजिटल रूप भी मतदाताओं को अपने फोन में डाऊनलोड करने की सुविधा प्रारंभ कर दी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, २५-३१ जनवरी तक नए पंजीकृत मतदाता अपना डिजिटल मतदाता पहचान पत्र पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉरमेट, पीडीएफ के रूप में डाऊनलोड कर सकेंगे। इसके पश्चात, पहली फरवरी से सभी मतदाता इस सुविधा का लाभ उठाने में समर्थ होंगे।
यह डिजिटल मतदाता पहचान पत्र, सामान्य पहचान पत्र की तरह ही, मतदान के लिए पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है, साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर मतदान के दिन मतदान केंद्र पर दिखाया जा सकता है।
ई मतदाता पहचान पत्र को आयोग की वेबसाइट –
https://voterportal.eci.gov.in
https://nvsp.in
से और आयोग के एंड्रॉयड (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen)
आईओएस (https://apps.apple.com/in/app/voter-helpline/id1456535004) एप्प से भी डाऊनलोड किया जा सकता है।
आयोग ने ई मतदाता पहचान पत्र को प्राप्त करने की प्रकिया को अत्यधिक सरल रखा है,
१. मतदाता को पोर्टल पर रजिस्टर करके अपना मोबाइल नम्बर अथवा पहचान पत्र संख्या दर्ज करनी होगी
२. वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी वेरिफाई करना होगी जो मोबाइल या ईमेल में प्राप्त की जा सकती है
३. ई केवाईसी की प्रक्रिया करनी होगी, जिसमे मतदाता का चेहरे का चित्र लिया जाएगा, ताकि उसे चुनाव आयोग के रिकार्ड से मिलाया जा सके, इसके बाद मतदाता अपना ई मतदाता पहचान पत्र पीडीएफ के रूप में प्राप्त कर सकता है, जिसकी फाइल साइज २५० केबी की होगी।
नए मतदाता को छोड़कर सभी मतदाता, १ फरवरी से अपना ई मतदाता पहचान पत्र अपने मोबाइल में डाऊनलोड कर सकते हैं।