उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के अंतर्गत राम गांव पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह पर शनिवार को धारदार हथियार से हमला किया गया। यह हमला तब हुआ जब लॉक डाउन होने के बावजूद पुलिस ने एक मांस की दुकान पर काफी भीड़भाड़ देखी। सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह ने लाक डाउन की बात कहते हुए दुकान को बंद करने का आग्रह किया लेकिन मीट विक्रेता कलीम ने उनकी बात नहीं सुनी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। और उसके साथी भी सब इंस्पेक्टर गौरव सिंह को पीटने लगे। और तभी उस इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने इंस्पेक्टर गौरव सिंह को बचाया और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना के बाद कलीम और उसके साथी मौके से फरार हो गए। गौरव सिंह की शिकायत के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें आईपीसी की धाराओं के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
Source : TOI