Wednesday, September 18, 2024
HomeHindiदेशहित से ऊपर राजनैतिक हित

देशहित से ऊपर राजनैतिक हित

Also Read

maharaaz1
maharaaz1
Himanshu Maharaj

केजरीवाल ने जो कल बयान दिया वो उसने राजनैतिक लाभ के इरादे से दिया जो देश विरोधी बयान साबित हो चुका है विपक्ष समझ नहीं रहा है कि वो मोदी विरोध में देश का विरोध कर रहे हैं जिसका भरपूर फायदा हमारा दुश्मन मुल्क पाकिस्तान बखूबी उठा रहा है।

दल से उपर सदैव देश प्रथम होता है पर हमारे नेता इस बात को आज तक कभी भी प्राथमिकता नही दि, केजरीवाल द्वारा पाकिस्तान परस्त बयान ये पहली बार नही आया है इससे पूर्व भी केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांग एसा कर पाकिस्तान की मदद कर चुके हैं।

बहरहाल केजरीवाल का बयान तो अभी आया इससे पूर्व भी हमारे विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बयान ने पाकिस्तान को संजीवनी प्रदान की है चाहे हम बात करें राहुल गांधी या ममता की दोनो ने सर्जिकल स्ट्राइक 2 से पाकिस्तान को उबरने में अपने देश विरोधी बयानों से सर्वोच्च योगदान दिया है।

मुझे तो आश्चर्य होता है कि कांग्रेस जैसी देश की सबसे पुरानी पार्टी और राष्ट्रीय पार्टी जिसने भारत पर सबसे अधिक समय तक शासन किया है उनके द्वारा भी गैरजिम्मेदाराना बयान आना बहुत दुखद है। ममता बनर्जी की तो बात ही छोड़ दो उन्होंने तो थान लिया है कुछ भी हो जाए वो मोदी सरकार के साथ खड़ी नज़र नही होंगी चाहे वो उन्हें देश के विरोध ही क्यों न जाना पड़ जाए वो जाएंगी।

मैं यहाँ सिर्फ विपक्षी पार्टी पूरी तरह से को दोष नही देना चाहूंगा सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा भी सेना की कार्यवाही और शहादत को वोट बैंक से जोड़ कर भाजपा के नेताओं ने भी अपनी सीमा पार की इससे ये बात साफ हो जाती हैं देशहित से बड़ा राजनैतिक हीत हमारे राजनेताओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

maharaaz1
maharaaz1
Himanshu Maharaj
- Advertisement -

Latest News

Recently Popular