Eliminations of unequal gender roles will require explicit policy interventions. One of such is uplifting their overall socio-economic sphere through legal interventions.
This bill is an apposite instance of pseudo-feminism where it is strenuously being attempted to vanish male (especially those belonging to the General Caste) politicians from the Lok Sabha and state legislatures of India. This bill will distinctly impact and further perish the marginalized General Caste from Indian politics.
आश्चर्य है, स्त्रियों के जीवन में इतना व्यापक परिवर्तन होने के बाद भी, वामपंथ प्रायोजित नारी विषयक मुद्दे नहीं बदले, कविताएँ नहीं बदलीं और उनकी मांगें भी उसी कूप के मंडूक की तरह वहीँ कूदती रहती हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों में समानता बनाना और इसके प्रति लोगो में जागरूकता लाना है। लेकिन आज इतने सालों बाद भी दुनियाँ भर में ऐसे कई देश हैं, जहां महिलाओं को समानता का अधिकार प्राप्त नहीं है।
“सम्मान हत्या (ऑनर किलिंग)” एक असंवैधानिक व अपराधिक कृत्य हैं। संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से दोषी को दंडित करवा सकते हैं और यदि अनजान व बहकावे में आकर ऐसा काम कर दिया हैं तो उन्हे सुधार करने का अवसर देना चाहिये।