Kashmiri pandits, this is not just a word to identify a group but a name with an expression, an experience which is spoken about but wrongly, an experience which is agreed upon only to disagree.
आप क्या सोचते हैं कि, 19 जनवरी 1990 को शुरू हुआ जघन्य नरसंहार सिर्फ एक दिन में घटित हुआ होगा? सिर्फ एक दिन में सारी तैयारियां हो गई थी? नहीं यह वर्षों का षड्यंत्र था जिसे तथाकथित सेकुलर सरकारों ने नजरअंदाज किया। बाद में तो षड्यंत्र को सिर्फ अंजाम दिया गया।
कश्मीर को शांत वादियों में बदलना है तो उसे अस्सी के दशक में मौजूद रहे जनसंख्या के मूल ढांचे में लाना ही पड़ेगा। इसके अलावा बाकी सारे उपाय फौरी तौर पर तो सफल हो सकते हैं, लेकिन वह लंबे समय तक कारगार नहीं हो पाएंगे।
Killing of around 300 and exodus of more than half a million Kashmiri Hindus took place in the campaign of ethnic wiping of Kashmiri Hindus from the soil of Kashmir, one of the largest exoduses of the century and almost doubles the number when compared to the exodus of Jews from Germany and Austria.