क्या जब बीजेपी के बड़े नेता स्व श्री प्रमोद महाजन के बेटे श्री राहुल महाजन को उन्हीं धाराओं में गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था जिन धाराओं में आर्यन खान गिरफ्तार हुआ है और जेल में है तब किसी ने ये पूछा था कि किस अधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार किया था, उस अधिकारी के बाप का क्या धर्म था, उस अधिकारी की पत्नी का क्या धर्म था या उस अधिकारी की बहन कहां कहां घूम रही थी।
आइये देखते हैं आखिर ये स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 i.e. Narcotic Drugs And Psychotropic Substances Act, 1985 (NDPS Act)) है क्या और उपरोक्त धाराएँ क्या प्रावधान करती हैं?
भारतीय बॉलीवुड नशे मे पूरी तरह लिप्त है व सम्भव है भारत मे इनके द्वारा इसकी पूर्ति की जाती हो क्योकि यही एक जरिया होते है जो सागर किनारे पहुचते है और जनता के बीच मे आते है।
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत को लेकर कोर्ट में आज सुनवाई हो गई है लेकिन अदालत ने आर्यन खान को जमानत नहीं दी।
श्री समीर वानखेडे ने बिना किसी कि परवाह किये पूरे साहस और वीरता से ना केवल बॉलीवुड के चप्पलतोड नशेडियों का सामना किया अपितु उनके पीछे खड़े आतंकियों, माफियाओं, चोरों, डकैतों और गुंडों का भी सामना किया।