2014 के चुनावों के बाद से कांग्रेस का पतन तेजी से हुआ लेकिन इस पतन की शुरुआत बहुत पहले ही 1975 में हो चुकी थी। अब कांग्रेस एक ब्रैंड के रूप में "थकान" अंतिम स्टेज पर है और इसका सबसे बड़ा कारण 1950 के बाद से कांग्रेस की नीतियों में हुए 'शून्य' बदलाव हैं।
दाऊद को लगता है कि पैंसठ की उम्र और वरिष्ठ नागिरक बनने के बाद भारत के GO और लिबरल्स उसके लिए सरकार से लड़ेंगे और उसे जेल में एक दिन भी नहीं रहना पड़ेगा।
पंडित नेहरू की राहुल गाँधी को लेकर परेशानी देख बापू ने वही फ़ॉर्मूला दिया जो उन्हो ने जिन्हा के साथ अपनाया था. बापू ने कहा, "छोटू काँग्रेस के चाटुकारों को लेकर एक नया देश बना ले और वहाँ का प्रधानमंत्री बन जाए,तब ही कॉंग्रेस का अस्तित्व रहेगा।"