Gandhi built non-violence movement. India built Gandhi. Nonviolence is part of India's culture and teachings. Gandhi was merely the genius saint who applied old teachings for the independence movement.
जो गलतियां महात्मा गांधी ने की वही गलतियां उनके देहावसान के 70 वर्ष बाद भी दोहराई जा रही हैं या यह कहा जाए कि महात्मा गांधी ने जिन नीतियों से ईसाई मत का सामना किया था हिन्दु समाज आज भी उन्हीं असफल नीतियों से उनका सामना कर रहा है।
हमारे राष्ट्र और हमें अब शक्तिशाली बनना ही होगा। शक्तिसंपन्न हुए बिना भला अशोक और गाँधीजी का अहिंसा और विश्वशांति का सन्देश "श्रेष्ठतम की उत्तरजीविता" जैसे जंगल के कानून में विश्वास करने वाले संसार को कैसे हम समझा पाएंगे?