Monday, September 9, 2024

TOPIC

Yogi's tough stand on riot instigators

लखीमपुर खीरी कांड: योगी ने विपक्ष को किया फेल

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के विरोध में बने माहौल को लपकने के लिए कांग्रेस, सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी, दिल्ली ही नहीं, छत्तीसगढ़ और पंजाब से भी नेता लखीमपुर खीरी के लिए निकल पड़े।

मोदी से ज़्यादा योगी से क्यों भयभीत है आतंकी?

अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जो विपक्ष प्रधानमंत्री को अंधाधुंध गलियों की बौछार करता है वही उस विपक्ष में किसी की औकात नहीं की वो योगी जी को एक गाली दे दे, वो नहीं देंगे, क्योंकि वो जानते है 24 घण्टे के अंदर उन पर मुकदमा होगा औऱ अगले ही कुछ दिनों में वे जेल में होंगे।

दंगाइयों को रोकने का नायाब तरीका

अभी हाल ही में लखनऊ में अलग अलग जगहों पर बोर्ड लगाकर सरकार ने उन दंगाइयों से जुर्माना वसूलने की अपील की है अन्यथा उनकी सम्पति भी कुर्क की जाएगी।

Latest News

Recently Popular