It is high time for our Government to gear up firm and positive measures to safeguard the boundaries of our country for avoiding disastrous consequences.
China has been following the policy of delusion with all its neighboring countries, imposing its territorial claims that don't have the potential to escalate the war and are enough to bring embarrassment to them.
प्रधानमंत्री ने कहा "शांति कभी निर्बलों द्वारा स्थापित नहीं की जा सकती" अर्थात् शांति स्थापित करने का कार्य वीरों का है। जिसके लिए उन्हें अधर्म/अराजकता/शत्रु का विनाश करना पड़ता है। हिंसा के विरुद्ध भयावह प्रतिहिंसा करनी ही पड़ती है।
सवाल ये है कि हम चाइनीज सामान लेना बंद कर सकते हैं पर ये चाइनीज मानसिकता वाले होनहारों से कैसे निपटा जाये जिनका लक्ष्य सिर्फ भारत और भारतीयता को कोसना ही है।