यह प्रबल समय की मांग है हिंदुत्व मेरी पहचान है।।
जलता हुआ अघोर अनल जैसा मेरा अभिमान है
मैं हूं धरा का भूमि पुत्र मुझसे इसकी पहचान है।
जो करता लोक संकट संघार उसमें मेरा ही नाम है
मैं हूं विलीन और शकल गगन यह भी मेरा वरदान है।
यह प्रबल समय की मांग है हिंदुत्व मेरी पहचान है।।
मैं करता राष्ट्र निर्माण निरंतर और यही मेरा प्रमाण है
ना झुकना मेरा कर्म और राष्ट्रहित ही मेरा गान है।
ना किया किसी पर अत्याचार ना किया अकारण ही प्रहार
मैं सदाचार से घिरा निरंतर यह भी मेरा गुणगान है
यह प्रबल समय की मांग है हिंदुत्व मेरी पहचान है।।