अनुच्छेद ३५ ए व धारा ३७० असंविधानिक व भूतकाल में स्वार्थपिपाषा से पूर्ण सत्तारूपी यश व विश्वशांति के नोबेल पुरस्कार की आकांक्षा का एक राष्ट्र विरोधी व घृणित अलोकतांत्रिक पक्ष था जिसे वर्तमान देशभक्त संवैधानिक लोकतांत्रिक निस्वार्थ सरकार ने निष्काम भाव से विपक्षित किया।
अकबर ने हिंदू मंदिरों को नष्ट किया। उन्होंने एकलिंग जी की मूर्ति को ढहा दिया और उस पर नमाज अदा करने के लिए एक मंच बनाया। महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में एक भी मस्जिद को नष्ट नहीं किया।