आज जब कश्मीर में झूठी आज़ादी के नाम पर हजारों की संख्या में बच्चे और जवान हथियार लेकर हज़ारों जवानों की हत्या कर रहे है और कुछ लोग धर्मगुरु बनकर धर्म की रक्षा की झूठी लड़ाई छेड़े हुवे है तो ऐसे में उन लोगों को तिब्बत के लोगों से और दलाई लामा से ये सीख लेनी चाहिए कि अगर आपकी आज़ादी की लड़ाई सच्ची है तो इस लड़ाई में आपको हथियारों की कोई ज़रूरत ही नही पड़ती है।
1950 में भारत और चीन की समान जीडीपी थी; आज चीन की जीडीपी भारत के तीन गुना से भी अधिक है ऐसा क्या हुआ की चाइना इतना तेजी दे ऊपर आया, सारी विश्व का विनिर्माण केंद्र बना गया जबकि भारत में मजदूरी उस वक़्त चाइना से सस्ता था।