उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को विद्यालयों में रिक्त पड़े 27000 अध्यापको के पदों को भरने पर मजबूर कर दिया था पर बड़े ही चतुर और दिल्ली दिल्ली के झूठे और कपटी मंत्री ने पेहले तो सिर्फ 8000 पदों पर भर्ती निकाली।
दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे व्यापक परिवर्तन के जुमलों से दिल्ली की बेसहारा और गरीब जनता को बार बार बरगलाने वाले दिल्ली के झूठे और कपटी मंत्री ने पेहले तो सिर्फ 8000 पदों पर भर्ती निकाली. दिल्ली उच्च न्यायालय ने फटकार लगते हुए 3 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहाl