जैसा की आप सभी को पता होगा कि हाल ही में श्री अशोक अग्रवाल जी द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में डाली गयी अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को दिल्ली के विद्यालयों में रिक्त पड़े 27000 अध्यापको के पदों को भरने पर मजबूर कर दिया था पर बड़े ही चतुर और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे व्यापक परिवर्तन के जुमलों से दिल्ली की बेसहारा और गरीब जनता को बार बार बरगलाने वाले दिल्ली के झूठे और कपटी मंत्री ने पेहले तो सिर्फ 8000 पदों पर भर्ती निकाली जिस कारण उनके विभाग को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 09/08/2017 को फटकार लगते हुए 3 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहाl
परन्तु बात यहीं तक सिमित नहीं रही मनीष सिसोदिया ने विधान सभा में इन भर्तियों को रद्द करने का एक प्रस्ताव पारित कर दिया और बिना सोचे समझे दिल्ली के लाखों अध्यापको को मौका दिए बगेर ही हमेशा के लिए जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर कर दिया हैl DFTA जो की हमेशा से ही दिल्ली के बेरोजगार शिक्षको के हक की लड़ाई लड़ने को तत्पर रहता है 25 अगस्त को मनीष सिसोदिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्श्दन करने जा रहा हैl हमारे 17/07/2017 के प्रदर्शन शिक्षा विभाग को नींद से जगा कर DSSSB को भर्ती वाली फाइल भेजने को मजबूर कर दिया अब मनीष सिसोदिया को नींद से जगाने का काम करेंगेl
17/07/2017 को DFTA द्वारा आयोजित धरने की कुछ videos:
https://drive.google.com/file/d/0B2MRos0_kIZGUTlFblk5WGZDNVE/view?usp=sharing
https://drive.google.com/file/d/0B2MRos0_kIZGQUpYX2pnM2hQMEk/view?usp=sharing
https://drive.google.com/open?id=0B2MRos0_kIZGVDJwYUplamZaYnM
धरने की बाकी सारी फोटोज और वीडियोस व संबंधित प्रमाणों के लिए य`हाँ क्लिक करे
DFTA द्वारा अपने फेसबुक ग्रुप में जारी विज्ञप्ति:
साथियो नमस्कार,
जैसा कि आप जानते है कि आज के दिन दिल्ली में अगर किसी की चर्चा है तो सिर्फ और सिर्फ दिल्ली में निकली शिक्षको की वेकैंसी की है। जो कि आपके, अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ओर DELHI FUTURE TEACHER’S ASSOCIATION के अथक प्रयासों से निकली है।
आपको पता है जिस दिन से वेकैंसी निकली है उस दिन से कुछ असामाजिक तत्व इन वेकैंसी को रुकवाना चाहते हैं और इन वेकैंसी पर अपना दादा लाही हक़ जताना चाहते हैं इनमें एक धड़ा अतिथि शिक्षको का भी है जिन्हें पता है अगर उन्हें एग्जाम देना पड़ा तो वो चाहे 10 एग्जाम दे ले पर उनके मिनिमम 40% मार्क्स भी नही आने। इसलिए वो अब गंदी राजनीति करने पर उतारू हो रखे है आप सब को पता है
अतिथि तो मेहमान होता है जो कि कुछ दिनों के लिए आता है लेकिन यहा पर तो सारी बात ही उल्टी हो रखी है मेहमान ही घर पर कब्जा किए हुए है।
साथियो जैसा कि आप जानते है इन्होंने दिल्ली के कुछ नेताओं को झूठी जानकारी देकर ये जताने कि कोशिश की है कि उन के साथ अन्याय हो रहा है जबकि सच ये है कि परिस्थिति उल्टी है इन की वजह से आज शिक्षक बनने की योग्यता रखने वाला हर एक बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है इसलिए साथियो DFTA ने ये निश्चय किया है कि जो लोग दिल्ली में झूठ फैला रहे है उनका पर्दा फाश हो। ताकि वेकैंसी किसी भी हालत में न तो रुके ओर ना ही किसी भी तरह का stay लगे। ओर हमे साथ में समानता का अधिकार (किसी को कोई वेटेज ना मिले) भी मिले।
साथियो इसके लिए चाहे हमे सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन ही क्यों ना करना पडे हम अपने हक के लिए सरकार ओर हर उस आदमी और पार्टी से लडेंगे जो हमारे सपने को चकनाचूर करने की कोशिश कर रहा है साथियो अब हमने निश्चय किया है कि हम हर उस जगह जाएंगे
जहा हमे न्याय मिलते हुए इतने सालों से निकली वेकैंसी पर किसी भी तरह का stay ना लगे ओर जल्द पेपर हो इसलिए साथियो
दिनांक 25 अगस्त
समय :- सुबह 10 बजे
स्थान :- सिसोदिया हाउस (dy.CM)
Ab 17, मथुरा रोड
(नजदीक प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन)
को सभी साथी जरूर पहुँचे
वही हम dy cm साब को अपनी चिंताओं से अवगत करवाएंगे। इसके बाद दूसरे नेताओं के पास भी चलेंगे ओर अपनी बात रखेंगे। ओर चाहे इसके लिए हमे कुछ भी करना पड़े ध्यान रहे साथियो आपकी तादात ही आपका भविष्य तय करेगा कि आप दिल्ली में टीचर बन सकते हो या नही साथियो अपने साथ अपने साथियो को लाये आप का 1 दिन आपके भविष्य को सुधार सकता है आपके हर उस सपने को पूरा कर सकता है जो आपने देखा है
DELHI FUTURE TEACHER’S ASSOCIATION
9910202421, 9999921171, 9910702802,
8802319414