देश के गांवों में रोजगार के लिए लाइफ लाइन कहीं जाने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में कार्यरत श्रमिको की दिवाली इस बार फीकी रह सकती है।
आज आपको राजस्थान के सबसे पिछड़े क्षेत्रों मे शामिल गांवो की कहानी बताते है जहाँ सदके है ही नही या पुरानी टूटी-फूटी सदके है, करौली जिले के करणपुर क्षेत्र के बारें मे बताने जा रहे है।
गहलोत सरकार सिर्फ जातिवाद के नाम पर राजनीति करती है गाँवो मे विकास के नाम पर दिखावे को सड़के पहुचा देती है जो एक बारिश के आते ही साफ हो जाती है पुल को कच्चा बनाकर लोगो को अपनी जान जोखिम मे डालने को छोड देती है।