१७से २१ वर्ष के युवाओं के उत्साह, उमंग और शारीरिक व मानसिक मजबूती का उपयोग देश को सुरक्षित रखने में किया जा सकेगा। गरीब से गरीब तबके के युवा इस योजना के अंतर्गत अपने भविष्य को शसक्त और सुदृढ़ बना सकते हैं। देश कि सेना तकनिकी का विशेष उपयोग कर सकती है।
जब से अग्निपथ योजना की घोषणा की गई है तब से राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राज्य के अलग अलग राज्यों में युवा जमकर इस योजना का विरोध कर रहे है. युवाओ का मानना है की यह योजना उनका कैरियर छीन लेगी. अग्निपथ योजना को लेकर जी युवा विरोध कर रहे है उनका कहना है: