1 Articles by
ठेठ बिहारी
पूरी दुनिया हमें बिहारी कहती है और उन्हें लगता है कि हमें अंग्रेजी नहीं आती और हम सिर्फ गमछा रखते है, लिट्टी खाते है,लॉलीपॉप वाला गाना सुनते है ,पूरी दुनिया में मजदूरी करते है और सिर्फ आईएएस बनते है। मगर सबसे ज्यादा न्यूज एंकर, जातिवादी नेता, अमीर और गरीब लोग,बात बात पर पिनक जाने वाले,सभी सरकार द्वारा मूर्ख बन ने वाले , बाढ़, सुखाड़, चमकी बुखार,जंगलराज,बेरोजगार । बहुत कुछ है दिल में समय लग जाएगा
Hindi
आजादी मिली सिर्फ भारत के लेफ्ट में
हमें तो आप के इतिहासकारों ने इस बात की भी आजादी नहीं दी की हम महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी के बारे में किताबों में पढ़ सके उसमें भी तो आपने भारत पर अत्याचार और चढ़ाई करने वालों की जिंदगी के बारे में लिख दी कि वो ही इस महान देश के कर्ता धर्ता थे।