Tuesday, April 23, 2024

TOPIC

Fire crackers causing air pollution is a lie

अयोध्या में जले दीपों के ताप से हुआ ‘क्लाइमेट चेंज’, कीट-पक्षी जगत का अस्तित्व खतरे में: IWMA रिपोर्ट

दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में जो पंद्रह लाख दियों को प्रज्जवलित किया गया उससे धरती के वायुमंडल का ताप पौने-साढ़े एक गुना बढ़ गया है। इससे पृथ्वी के मौसम में बदलाव आने की संभावना है जो पृथ्वी के पर जीवन के लिए खतरा बन जाएगी।

दीपावली पर प्रदूषण रोकने का पाखंड

देश में एक नेरैटिव बना दिया गया है और बडे जोर शोर से प्रसार प्रचार किया जाता रहा है कि दीपावाली के अवसर पर पटाखों और आतिशबाजी के प्रयोग से प्रदूषण फैलता है, जिसके कारण हर साल दीपावली से पहले प्रतिबंध लगाने की होड मच जाती हैं।

Latest News

Recently Popular