बंगाल में हिंदुत्व की आवाज बुलंद करने, हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरे बनाना एक हिन्दू परिवार को भारी पड़ा। 18 मार्च को @OfficialTeam_S टीम ने बंगाल की हिन्दू रंजीता की वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पश्चिम बंगाल में गरीब हिंदू परिवार को #TMC के गुंडों ने परेशान कर बंगाल से पलायन करने पर मजबूर कर दिया! क्या उनका दोष हिंदू होना है?
योगी आदित्यनाथ जी परिवार की आर्थिक सहायता करें निवेदन हैं।”
बंगाल में रंजीता जो कि हिन्दू परिवार से आती है हिन्दू देवी देवताओं की व अन्य तस्वीरे बनाती थी एक दिन गोऊ सेवा कर लौट रही रंजीता पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने तेजाब फेंक दिया और उन्हें शारिरिक व मानसिक रूप से टॉर्चर किया गया रंजीता का परिवार अपनी जान बचा कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आ गया, लेकिन रंजीता आज अपने पैरों पर चल नही सकती।
रंजीता अभी वाराणसी के एक अस्पताल में है और इलाज चल रहा है जिसका खर्च उठाने में उनका परिवार सक्षम नही है। बंगाल में हिंदुओं पर हिंसा दिनों दिन बढ़ते जा रहे है बंगाल हिंदुस्तान का एक राज्य होते हुए भी हिंदुओ के लिए सुरक्षित नही है क्यों?