दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में जो पंद्रह लाख दियों को प्रज्जवलित किया गया उससे धरती के वायुमंडल का ताप पौने-साढ़े एक गुना बढ़ गया है। इससे पृथ्वी के मौसम में बदलाव आने की संभावना है जो पृथ्वी के पर जीवन के लिए खतरा बन जाएगी।
हम उस पीढ़ी से हैं जिसने बचपन में लोकपर्व बहुत आनन्द लिया है और अब धीरे धीरे इसका विलोपन सा होते देख रही है। तब ये छोटे छोटे लोकपर्व भी महापर्व हुआ करते थे।
It is rather painful to see the illogical and shrill campaign gathering momentum against all Hindu festivals. Particularly in the case of Deepavali (or Diwali), it has taken off like a Diwali aerial shot.