70 साल से जो मुद्दे नासूर बन कर हमें चुभ रहे थे उसका निवारण भी मोदी सरकार ने ही किया चाहे तो 370 हो 35ए हो या राममंदिर हों। जिन मुद्दों पर आजतक सभी राजनीतिक दल बोलने से भी डरती थी, उन मुद्दों को हल करने का काम मोदी सरकार ने किया है।
यह महज एक हिंदू-मुस्लिम दंगा नहीं अपितु नियोजित सोद्देश्य हिंसा थी उन लोगो ने देखते ही देखते मोपला के 20 हजार से भी ज्यादा हिन्दूओ को काट दिया। जिसमें अनगिनत हिंदू जख्मी हुए और हजारो का धर्म-परिवर्तन हुआ।