किसानों का पूरा कर्ज माफ़ का वादा राजस्थान में फेल रहा उसी वादे को कांग्रेस उत्तरप्रदेश में कर रही हैं वोट बैंक के लिए, कांग्रेस का दाव राजस्थान के तर्ज पर उत्तरप्रदेश के किसानों को रिझाने के लिए क्या कांग्रेस पार्टी का एक चुनावी दाव है।
घटना वाले दिन से हि कांग्रेस के, आप के, सपा के और बसपा के तथा अन्य पार्टियों के तथाकथित नेता किस आधार पर देश के गृह राज्य मंत्री और ऊनके बेटे के ऊपर किसानों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वो कौन से साक्ष्य हैं या साक्षीदार है जिनके आधार पर विपक्षी इतना छाती पीट पीट कर आशीष मिश्रा कि गिरफ्तारी कि बात कर रहे हैं, अब तक तो सबकुछ हवा में है।