उत्तराखंड चारधाम यात्रा 20 अक्टूबर से शुरु हुई, मौसम सामान्य होते ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी

आज सुबह से ही श्री केदारनाथ धाम हेतु यात्रा शुरू हुई है मौसम सामान्य है। आठ हजार तीर्थयात्री आज से सोनप्रयाग, लिंचोली, से बेसकेंप केदारनाथ को रवाना हुए है। पांच हजार केदारनाथ पहुंचे। मंदिर में तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं।

श्री यमुनोत्री धाम हेतु यात्रा कल सुबह से शुरू हो चुकी है कल से अभी तक ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे। श्री बद्रीनाथ धाम हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध होने के कारण आज यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ, पीपलकोटी आदि जगहों पर रोका गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग कल से टंगड़ी,बेनाकुली, लामबगड़, आदि स्थानों में मलवा आने से अवरूद्ध था अभी अभी खुल गया है अब केवल एक जगह हनुमान चट्टी में खुलना बाकी है कल सुबह तक मार्ग सुचारू होने की संभावना है। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ धाम भेजा जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा कार्य जारी है। फिलहाल बारिश रूक गयी है। जिलाधिकारी हिमाशु खुराना एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी जोशी ने सड़क मार्ग का निरीक्षण किया।

● श्री गंगोत्री धाम यात्रा शुरू हो गयी है। कल शाम सुक्खी टाप में जिला प्रशासन ने अथक प्रयास कर अरूद्ध सड़क मार्ग बहाल किया। तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली है।

● देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड चारधामों के सभी मंदिरों/देवस्थानमों में निरंतर नित्य प्रतिदिन पूजा-अर्चना चल रही हे।कपाट खुलने से अभी तक दो लाख के लगभग तीर्थयात्री चारधाम पहुंच चुके हैं।

दर्शनार्थियों की संख्या दिनांक 20 अक्टूबर शायंकाल 4 बजे तक

(1) श्री बदरीनाथ धाम -nil
सड़क मार्ग बाधित है।
(2) श्री केदारनाथ धाम – 4475
( हेलीकाप्टर सेवा फिलहाल बाधित)
(3) श्री गंगोत्री धाम- 1433
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 2444
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 8352

18 सितंबर से 20 अक्टूबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की संख्या 1930496
( एक लाख तिरानबे हजार चार सौ छियानब्बे )

● दिनांक 1-17 अक्टूबर को हैलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे तीर्थ यात्री – 13647
● श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट शीतकाल हेतु 10 अक्टूबर को बंद हो गये हैं।

☆ आवश्यक सूचना ☆

● चारों धामों में से श्री केदारनाथ धाम, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री में यात्रा शुरू हो चुकी है।

● श्री बदरीनाथ राजमार्ग मार्ग पीपलकोटी- जोशीमठ से बदरीनाथ सड़क मार्ग पर जगह-जगह मलवा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है!
चारधाम यात्रा हेतुअब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं।
देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

● श्री बदरीनाथ में तीर्थयात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी है। यात्रियों को पीपलकोटी, जोशीमठ आदि पड़ावों पर रोका गया है।

Jitendra Meena: Independent Journalist | Freelancers .
Disqus Comments Loading...