अपने सामर्थ्य को पहचानो

अगर ये स्थान विदेश में होता तो, हर भारतीय इसकी प्रशंसा करते नही थकता, कोई awesome कहता तो कोई Great कहता। लेकिन ये स्थान तो भारत में है, तो फिर वही बात घर की मुर्गी दाल बराबर।

सज्जनगढ़ पैलेस उदयपुर: उदयपुर शहर के पश्चिम में बांसदरा पहाड़ पर मेवाड़ नरेश महाराणा सज्जनसिंह ने इस गढ़ का निर्माण 1874 से 1884 के बीच करवाया। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। सज्जनगढ़ समुद्री तल से 3100 फीट ऊंचाई पर है। शहर में इससे ज्यादा ऊंचाई पर कोई भी भवन नहीं है, इसे खास तौर पर मानसून के बादलों को देखने के लिए बनाया था। यह 134 साल पुराना है।

सनातन की सभ्यता, कला, ज्ञान,सामर्थ्य आदि के कारण भारत विश्व गुरु था किन्तु हिन्दुओ के अहंकार, जातिवाद, लालच एंव कायरता के चलते ना केवल हजार साल ग़ुलाम रहा अपितु पुनः अब विनाश की और अग्रसर हो रहा है। समय की मांग पहचान। समय रहते जागो हिन्दुओ अन्यथा ना राष्ट्र,धर्म का अस्तित्व बचेगा ना तुम्हारे प्राण ना बहन बेटियों की आन।

Disqus Comments Loading...