भूपेश बघेल खिलखिलाता कींग फिरौन

NDTV , The Print के चहिते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में गंगाजल लेकर कसम खायी थी, किसानो को धान का समर्थन मूल्य में इज़ाफ़ा होगा, चुनाव में जितने से पहले राहुल गाँधी ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा किया था, जिससे कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बम्पर जीत हासिल हो गयी, किसानो का छत्तीसगढ़ में हाल बद से बदतर हुए जा रहा है। धान की बिक्री जनवरी तक था, लेकिन किसानो के धान का पूरा मूल्य आज के दिन तक छत्तीसगढ़ सरकार देने में असमर्थ रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आनाकानी और गोलमोल कर रहे हैं। जब धान की खरीदी का समय आया तो भूपेश बघेल ने अपने चुनावी वादों की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार के मत्थे डालने और केंद्र सरकार को किसान विरोधी होने का नौटंकी कि।

कुछ दिनों पहिले १ मई २०२० को पत्रिका न्यूज़ पेपर में खबर छपी थी जिसमे भूपेश बघेल ने कहा था कि, छत्तीसगढ़ के किसान के जेब में इतना पैसा भर दिया है की छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में कोई परेशानी नहीं आएगी। इनका ये अहंकार और तानाशाही इजिप्ट के कुख्यात तानाशाही कींग फरोल का याद दिलाता है। किसानो के ऊपर कर्ज का बोझ, घर चलाने के लिए कोई आय का दूसरा स्त्रोत नहीं होता है। हड्डी तोड़ देने वाली मेहनत करने के बावजूद अन्नदाता अपने पैसा पाने में असहाये और मजबूर दिखाई दे रहे हैं, उम्मीद करते हैं भूपेश सरकार अन्नदाता किसानो के बचे हुए रकम को जल्दी से जल्दी ब्याज सहित लौटाएगी।

Disqus Comments Loading...