कहाँ गया ५६ इंच का सिना?

The mother of Indian Army Captain Tushar Mahajan cries next the coffin of his son in Udhampur's military station, Monday, Feb. 22, 2016. Mahajan died from injuries sustained during a gunbattle between Kashmiri rebels and Indian government forces in the Pampore area, Indian-controlled Kashmir. Anti-India sentiment runs deep in India's portion of Kashmir, where rebel groups have been fighting since 1989 for either independence or a merger with neighboring Pakistan. More than 68,000 people have been killed in the armed uprising and ensuing Indian military crackdown. (AP Photo/Channi Anand)

फिर एक बार पाकिस्तानने भारतीय जवान के शव के साथ वो हरकत की जो किसी भी देश की सेना ​किसी भी देश के सेना के साथ करने से पहले सौ बार सोचेगी. पाकिस्तान की सेनाने भारतीय जवानों के शव के साथ फिर वही सुलुक किया.

लेकीन मेरा मानना है के वो ये सुलूक भारतीय जवान के शव के साथ कर सकते हैं क्यूंकी उनमे इतनी हिम्मत है. लेकीन क्या हमारे ‘५६’ इंच के सिनेवाले नरेंद्र मोदीजी में इतनी हिम्मत हैं के वो उन जवानोंका बदला ले सके? पिछली बार भारतीय सेनाने सर्जिकल स्ट्राईक की. उस दिन से आजतक बीजेपी के प्रवक्ता राष्ट्रीय चॅनेल पर सिर्फ यही पिपडी बजाते हैं के हमने सर्जिकल स्टाईक की. अरे भाई वो बात पुरानी हो चुकी है. वैसे भी अगर किसी रोग का इलाज उस दवाई से ना हो तो दवाई बदलनी पडती है. क्या मोदी अपनी दवाई बदलने वाले हैं? इसका जवाब तो अभी नही में ही है.

जो लोग पहले विपक्ष में बैठकर दस सर लाने को कह रहे थे वो आज चुपचाप हैं. और भारतीय नेताओं के कायरता के कारण आज भारतीय सेना को उसका नुकसान चुकाना पड रहा है. चाहे वो कश्मिर के पथ्थरबाज हो या पाकिस्तानी सेना. इन नेताओं के वजहसे भारतीय आर्मी आज घुटने पर आ गई है.

मोदीजी कलतक अपना ५६ इंच सिना लेकर घुम रहे थे लेकीन उनका सिना आज कहाँ है? दुनिया को पता है अगर पाकिस्तान से बात करनी है तो सिधा आर्मी से करे ना की नवाज शरीफ से. फिर क्यू मोदीजी शरीफ के साथ दोस्ती के गीत गा रहे हैं.

इस बार भी भारतीय सेना के जवानों के शव के साथ गलत व्यवहार किया हो लेकीन पिछली कुछ घटनाए देख के तो मुझे नही लगता इस घटना का कडी निंदा या फिर बैठकों के दौरसे आगे कुछ होता. हमने तो तब भी कडी निंदा की थी आज भी करेंगे. हम हर बार ट्वीटर पे ट्रेंड करेंगे ‘बदला लो’.

पाकिस्तान का एक ही ईलाज है बलुचिस्तान अलग प्रांत, सिंध अलग प्रांत. लेकीन हमारे नेताओं में इतनी हिम्मत नही के वो खुलके बोले. मेरा मानना ही नही बल्की यकीन है ऐसी घटना आगे भी होगी. क्यूंकी आज तक वहाँ से १ सर के बदले १० सर आये नही हैं. क्या मोदी इसका जवाब देंगे? सर्जिकल स्टाईक से बात नही हो रही है क्या खुल्लम खुल्ला स्टाईक मोदीजी करेंगे?

Sachin Dalvi: SubEditor IN Daily Newspaper in Goa @TheGoanEveryday
Disqus Comments Loading...