अब ट्विटर में ब्लू टिक पर बने रहने की चुकानी होगी कीमत – एलन मस्क का ऐलान

अब ट्विटर में ब्लू टिक पर बने रहने की चुकानी होगी कीमत - एलन मस्क का ऐलान

वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर काफी चर्चा में है क्यूंकि इसके संस्थापक ने प्लेटफॉर्म को कारोबारी दिग्गज एलन मस्क के सुपुर्द कर दिया है। एलन मस्क ने आते ही नई नई गाईडलाइन्स पर काम करना शुरू कर दिया है जिसका प्रभाव प्रत्येक ट्विटर यूजर पर पड़ रहा है। मस्क द्वारा ट्विटर की डील पूरी होने पर सोशल में एक पंक्ति का डायलॉग वायरल हुआ था जो “चिड़िया हुई आज़ाद” था। तो आइये आज इसी विषय पर चर्चा करते हैं कि नए मालिक ने चिड़िया में क्या क्या किये बदलाव।

हर महीने ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे

हाल ही में एलन मस्क द्वारा ट्विटर के नियमों में किये गए बदलाव में यह भी शामिल है कि अब ब्लू टिक(Blue Tick) पा चुके और पाने वाले हर व्यक्ति को हर महीने ₹660 यानी लगभग 20 डॉलर चुकाने होंगे। अगर कोई भी व्यक्ति जिसके खाते पर ब्लू टिक है और वह यह कीमत नहीं चुका सकता तो उससे ब्लू टिक पर बने रहने का अधिकार छीन लिया जाएगा। इससे पहले मस्क ने 19.99 डॉलर (1651.45 रुपए) का ऐलान किया परन्तु एक यूजर के ट्रोल करने की वजह से इसकी कीमत घटा दी गई है। मस्क का कहना है कि हमें किसी तरह से तो बिलों का भुगतान करना ही होगा, ट्विटर पूरी तरह से तो विज्ञापनदाताओं के भरोसे नहीं रह सकता।

भारत में ट्विटर के 52 हजार अकाउंट्स बैन

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के दौरान ये भी बताया गया है कि ट्विटर टीम ने भारत के लगभग 52 हजार अकाउंट्स को बैन(बंद) कर दिया है। अन्य रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर टीम को भारतीय यूजर्स से 157 शिकायतें मिली थीं। ये खबर सोशल मीडिया में जोर-शोर से फ़ैल रही है। ट्विटर के अलावा वॉट्सऐप ने भी लगभग 26 लाख नंबर या अकाउंट बंद कर दिए हैं क्यूंकि सितंबर माह में वॉट्सऐप को अपने बहुत से उपयोगकर्ताओं द्वारा 666 शिकायतें मिली थीं।

सप्ताह के हर दिन 12 घंटे करना होगा काम

केवल यूजर के लिए ही नहीं बल्कि ट्विटर के कर्मचारियों के लिए भी एलन मस्क ने नए नियमों का निर्माण किया। इस नियमों के अनुसार ट्विटर में काम कर रहे कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन और हर दिन पूरे 12 घंटे ट्विटर को देने होंगे। इन नियमों ने सोशल मीडिया पर ख़लबली मचा रखी है। गूगल पर भी एलन मस्क द्वारा बनाए गए ट्विटर के इन नियमों की चर्चा काफी तेजी से फ़ैल रही है। इसके बारे में आपकी क्या राय है कृपया हमें जरूर बताएं।

Muhammad Asif Ali: Muhammad Asif Ali (13 March 2001) is a major Indian poet, author, film & television series writer, novelist, and journalist, who is also a web designer by profession. He also founded Youtreex Foundation and Prizmweb Technologies. Some of the prominent TV shows written by Asif are (Ishq Ibadat), (Mera Haq), (Babul Ka Angna), (Mere Khuda), (Kasautii Zindagii Kay) and the film (Zeher-e-Ishq), etc. Asif has worked in the film industries of Indian, Pakistani, Turkish, American and other countries. He entered the world of Urdu literature at the age of just 10.
Disqus Comments Loading...