Agneepath Yojana: अग्निपथ योजना क्या है और क्यों हो रहा है इस योजना का विरोध

Agneepath Yojana Controversy: केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा 14 जून 2022 को एक नई योजना को शुरू किया गया जिसका नाम Agneepath Yojana है. देश के युवाओ को सेना में भर्ती करने के लिए इस योजना को शुरू कियाग गया है. इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएँगे की अग्निपथ योजना क्या है और देश के युवा इस योजना का जमकर विरोध क्यों कर रहे है.

अग्निपथ योजना क्या है?

देश की तीनो सेनाओ थल सेना, वायु सेना और जल सेना में देश के युवाओं को भर्ती करने के उद्देश्य से सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. देश के तीनो सेनाओ के प्रमुख और रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह जी के द्वारा इस योजना को लौंच किया गया है. अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को 4 साल तक के कार्यकाल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा. 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको कार्यमुक्त कर दिया जायेगा. 4 साल के बाद जिन युवाओ का सिलेक्शन हुआ है उनमे से 25% को स्थाई कर दिया जायेगा. जिन युवाओ का इस योजना में सिलेक्शन होगा उनको अग्निवीर कहा जायेगा. Agneepath Yojana में लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले सकती है. सरकार का कहना है की आने वाले 90 दिनों में इस योजना में आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा.

अग्निपथ योजना के तहत दी जाने वाली सेलरी

अग्निवीरों को प्रथम वर्ष में लगभग 4.76 लाख रूपये का पैकेज दिया जायेगा. चोथे वर्ष में लगभग 6.92 लाख रूपये की बढ़ोतरी की जाएगी. इनमे से भी PF काट लिया जायेगा. 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद उसे 11 लाख रुपए की राशी सेवा निधि पैकेज के रूप में दी जाएगी.

अग्निपथ योजना में आयु सीमा

इस योजना के तहत पहले यह नोटीफीकेशन निकाला गया था की जिन युवाओ की आयु 17.5 से 21 वर्ष है केवल वे युवा इस योजना का लाभ ले सकते है. लेकिन युवाओ के भारी विरोध के कारण आयु सीमा को 2 साल और बढ़ाकर के 23 साल कर दिया गया है.

Agneepath Yojana Features

  • सरकार इस योजना के तहत तीनो सेनाओ में युवाओ को भर्ती करेगी.
  • जिन युवाओ की आयु 17.5 से 23 वर्ष है केवल वे इस योजना का लाभ ले सकते है.
  • सरकार का कहना है की जब अग्निवीर का कार्यकाल पूरा हो जायेगा उसके बाद अगर वह अग्निवीर कोई अपना खुद का बिजनेस करता है तो सरकार उसे Loan उपलब्ध करवाने में मदद करेगी.
  • सरकार का कहना है की अग्निवीरों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिससे उनको प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिलने में प्राथमिकता मिलेगी.
  • अगर कोई अग्निवीर शहीद हो जाता है तो उसके परिवार वालो को 1 करोड़ रूपये की वित्तीय मदद दी जाएगी.
  • अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत अग्निवीरों को 48 लाख रुपए का जीवन बिमा कवर दिया जायेगा.
  • अग्निवीरों को मोजुदा प्रशिक्षण केन्द्रों में कठोर सेन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.
  • पुरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी.
  • 10 वीं या 12 वीं पास कोई भी युवा अग्निपथ योजना का लाभ ले सकता है.

क्यों कर रहे है युवा विरोध (Agneepath Yojana Controversy)

जब से अग्निपथ योजना की घोषणा की गई है तब से राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राज्य के अलग अलग राज्यों में युवा जमकर इस योजना का विरोध कर रहे है. युवाओ का मानना है की यह योजना उनका कैरियर छीन लेगी. अग्निपथ योजना को लेकर जी युवा विरोध कर रहे है उनका कहना है:

  • कोई भी सेनिक सिर्फ 4 साल में कैसे सक्षम होगा जब की एक सक्षम सैनिक बनने के लिए 7-8 वर्ष लग जाते है.
  • सिर्फ 4 साल की ही नौकरी क्यों. 4 साल पूरा होने के बाद हम क्या करेंगे.
  • अगर 25% लोगो को स्थाई किया जायेगा तो वो किस आधार पर होगा.
  • क्या पेंशन मिलेगी जो एक स्थाई सैनिक को मिलती है.
  • सरकार कह रही है की 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी जभी भारी हतियार चलाने के लिए क्या 6 महीने की ट्रेनिंग काफी है.
  • युवाओ का कहना है की अगर अग्निपथ योजना लागू हो जाती है तो पुराना वाला सिस्टम खत्म हो जायेगा.

आपकी अग्निपथ योजना 2022 को लेकर क्या राय है दोस्तों आप हमे कमेंट में लिखकर बता सकते है.

Disqus Comments Loading...