स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण के लिए आमजन से मांगे सुझाव

15 अगस्त, 2021 को देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, इस बार आप और हम भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव दे सकते हैं। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के लिए शुक्रवार को सभी नागरिकों से सुझाव मांगे और कहा कि उनके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे। सरकारी एप माय-गव के माध्यम से जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे हैं, जिन्हें इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के व्याख्यान में शामिल किया जा सके। प्रधानमंत्री पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए सीधे जनता से सुझाव मांगते रहे हैं।

हर किसी के मन में रहता हैं की प्रधानमंत्री उनकी बात को अपने भाषण में शामिल करे तो ये उनके लिए गर्व की बात होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने माय-गव की पोस्ट को टैग करते हुये ट्वीट किया हैः “लाल किले की प्राचीरों से आपके विचार और सुझाव गुंजायमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के व्याख्यान में शामिल करने के लिये आपके क्या विचार और सुझाव हैं? अपने विचारों-सुझावों को @mygovindia पर साझा करें।”

Abhishek Kumar: Politics -Political & Election Analyst
Disqus Comments Loading...