अपनी जान जोखिम में डाल लोग कर रहे टूटे पुल को पार

करौली:- राजस्थान सरकार के राजनीति को कौन नही जानता? गहलोत सरकार सिर्फ जातिवाद के नाम पर राजनीति करती है गाँवो में विकास के नाम पर दिखावे को सड़के पहुचा देती है जो एक बारिश के आते ही साफ हो जाती है पुल को कच्चा बनाकर लोगो को अपनी जान जोखिम में डालने को छोड देती है। एक ऐसी ही खबर है करौली जिले के मंडरायल तहसील के गाँव महू की, जहाँ से एक नदी गुजरती है जिसका निर्माण लगभग हर साल करवाया जाता है और हर बर्ष वह पानी मे वह जाती है अब भी हुआ ऐसा ही।

गाँव महूँ में नदी का पुल टूटने से लोगों को आने जाने में आ रही है समस्या। महूँ गाँव की नदी का पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है प्रशासन का कोई ध्यान नही है।

बार बार पुल टूटने की समस्या होती है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। कच्चा पुल बनाकर बार बार तैयार कर दिया जाता है और बार बार पानी आने पर बह जाता है। यही सरकारी शासन और प्रशासन है अबकी बारिश में लोगो को पैदल भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। अपनी जान खतरे मे डालकर लोग साधनों को निकाल रहे है।

Jitendra Meena: Independent Journalist | Freelancers .
Disqus Comments Loading...