क्यों राहुल गाँधी केवल कांग्रेस के लिए ही नहीं अपितु देश के युवाओं के भविष्य के लिए भी उचित नहीं

कुछ दिन पहले का नितिन गडकरी जी का बयां पढ़ रहा था की एक कमजोर कांग्रेस एक पार्टी के तौर पर ही नहीं अपितु एक विपक्ष के तौर पर भी अपनी भूमिका शायद वर्त्तमान समय में असमर्थ हो रहा है. राहुल गाँधी और उनकी टीम पर अगर गौर करे तो कुछ लकमीया मुख्य रूप से दिखती है:

लीडरशिप क्राइसिस (नेतृत्व संकट)
जब भी कांग्रेस में लीडरशिप पे सवाल उठा है सभी नेताओं ने मिलकर अपितु इस बात पर मौन होकर मौन स्वीकृति दी. जब की मेरा सवाल राहुल गाँधी की कमीओं का आकलन नहीं पर ये बताना भी है की कांग्रेस के नेता बूथ स्तर पर भी युवाओं को जोड़ने में असमर्थ रहे है, आल इंडिया प्रोफेशन कांग्रेस इसका उदहारण है.

NEW DELHI, INDIA – AUGUST 2: Congress Vice President Rahul Gandhi with his party leaders during a meeting with team members of newly formed All India Professional Congress at AICC on August 2, 2017 in New Delhi, India. The Congress has created two new organisational departments Professionals Congress and Unorganised Workers Congress to reach out to tax-paying professionals and unorganised workers as part of its revival plan. (Photo by Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images)

कार्य क्षमता की कमी
राजनीति रचनाओं, संघर्षों और विरोधाभासों का एक खेल है। आज के समय में जब राजनीती एक फुल टाइम प्रोफेशन बन चूका है और थिंक टैंक जिसके पीछे के होमवर्क्स पर काफी भूमिका निहा रहा है ऐसे समय में पार्ट टाइम और सही मुद्दों पर प्रहार के बिना कांग्रेस का सफल होना नामुमकिन सा है.

नव मध्यम वर्ग से जुड़ने में असमर्थ
कांग्रेस शायद नविन माध्यम वर्ग के मुद्दे जैसे सोशल सिक्योरिटी, स्टार्ट अप, सस्ती स्वस्थ सुविधाए, जल एवंम स्वछता, ऊर्जा, शिक्षा, आजीविका को बढ़ाना जैसे सामाजिक मुद्दों पर जनता से संपर्क स्थापित करने में असमर्थ रही है.

अगर बात की जाए भारतीय जनता पार्टी के युथ विंग युवा मोर्चा की, दिन प्रति दिन युवाओ को जोड़ने के नवीन जमीनी माध्यमों पर कार्य कर रहे हैं न की सिर्फ सोशल मीडिया पर. चाहे वो हाल में ही हुई खेलो भारत प्रतियोगिता हो या लीगल सेल, जो की युवाओं को विधि मदद देने में या किसी अन्य माध्यम में.

amritanshu: Founder | | | Developmental Politics & Tech Enthusiast | Views & Opinions are personal
Disqus Comments Loading...