Thursday, March 28, 2024
HomeHindiInd vs Aus 1st ODI में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ नया वनडे रिकॉर्ड

Ind vs Aus 1st ODI में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ नया वनडे रिकॉर्ड

Also Read

आज का दिन भारतीय टीम के फैन्स के लिए निराशा भरा रहा जिसमे आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मे खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया है और अब इस 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है। 

आज पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना डाले, जिसमे आरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंद पर 114 रन बनाए, जिसमे 9 चौके और 2 सिक्स शामिल थे, वही स्टीव स्मिथ ने भी शतक जड़ते हुए सिर्फ 66 गेंदों पर 11 चौके और 4 शानदार सिक्स की मदद से 105 रन की ताबड़तोड़ इनिंग खेली, वही डेविड वार्नर ने भी 69 रन का योगदान दिया।

ईपीएल में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले मैक्सवेल ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 45 रन बनाये, वही भारतीय गेंदबाजी में भारत की  तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल जिन्होंने 10 ओवर में 89 रन दे डाले, वही नवदीप सैनी ने 83 रन और जसप्रीत बुमराह ने 73 रन दिए। सबसे सफल गेंदबाज रहे शमी जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये, वही बुमराह और सैनी को 1–1 विकेट मिला।

इसके साथ साथ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत के खिलाफ अपना नया उच्च स्कोर बना दिया है। जी हां इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ उच्च स्कोर 359 रन का था जो इन्होने साल 2003 और साल 2019 में बनाया था लेकिन आज अब ये नया रिकॉर्ड एक नए उच्च स्कोर के साथ  374 रन का हो गया है।

उम्मीद है की भारत आज की हार से सबक लेते हुए दुसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करेगा, खासकर अपनी गेंदबाजी में जो कमियाँ दिखी उसे जरुर दूर करने की कोशिश करेगा और जीत हासिल करेगा 

  Support Us  

OpIndia is not rich like the mainstream media. Even a small contribution by you will help us keep running. Consider making a voluntary payment.

Trending now

- Advertisement -

Latest News

Recently Popular